+91-9414076426
Agency | Jun 16, 2022 | Automobile News
भव्य शोरूम का शानदार शुभारंभ
प्रदेश व देश भर से आये अतिथिगण
जयपुर मई 2022 । वर्ष 1994 से गुलाबी नगर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्व. श्री नंदकिशोर कुमावत द्वारा स्थापित मिलन मोटर एण्ड ट्रैक्टर पार्ट्स राजस्थान में मुख्यतः कमानी एवं सस्पेंशन पार्ट्स व्यवसाय मे अग्रिम पंक्ति में शामिल किये जाते रहे हैं, ने दिनांक 28 मई 2022 को ओर एक कदम प्रगति की ओर बढ़ा दिया है।
मिलन मोटर एण्ड ट्रैक्टर पार्ट्स के संस्थापक स्व. श्री नंदकिशोर कुमावत का सपना साकार करते हुए उनके पुत्र श्री राधेश्याम कुमावत ने 28 मई 2022 को अपने परिवारजनों व देश व राज्य के विभिन्न स्थानों से आये निर्माता, डीलर्स व अपने मित्रगणों की उपस्थिति में प्रातः 11.30 बजे अपनी पूज्यनीय माताजी श्रीमति रामेश्वरी देवी कुमावत द्वारा विधिवत तरीके से फीता काटकर नवनिर्मित भव्य शोरूम का शुभारंभ किया। बेसमेंट के अलावा ग्राउण्ड व प्रथम तल शोरूम में मुख्यतः चैचिस पार्ट्स के स्टाॅक लिये उपयुक्त व्यवस्थित स्थान उपलब्ध् है।
शुभारंभ समारोह में श्री राधेश्याम कुमावत व उनकी धर्मपत्नी द्वारा सभी परिवारजनों के साथ पूजा व हवन विधिवत रूप से किया तत्पश्चात् अपनी माताजी द्वारा फीता कटवाकर नवनिर्मित भव्य शोरूम का शुभारंभ करवाकर उनका शुभार्शीवाद लिया। समारोह में विशिष्ट मेहमानों में UNIK-Leaf Springs से मैनेजिंग डायरेक्टर स. अमरजीत सिंह (बिट्टु जी), जनरल मैनेजर मार्केटिंग श्री सुमन वर्मा,SUPER TIGHT-Auto Parts से श्री दीपक लीखा व श्री डी. पी. बजाज, MERITOR-Axle & Suspension Parts से रीजनल मैनेजर श्री शिरिश देशपाण्डे व एरिया सेल्स मैनेजर श्री गुरूदयाल स्वामी,JMP-Hanger & Shackle से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कपूर,Chopra Industries, Mallerkotla से श्री संजीव चैपड़ा के अलावा परिवहन संपदा के संपादक श्री अवनीश जैन व लुधियाना, मेरठ, शाहपुरा, दिल्ली, कोटा आदि बहुत से जिलों व राज्यों से अतिथियों ने भाग लिया। सभी अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार श्री राधेश्याम कुमावत व उनकी टीम द्वारा मस्तक पर तिलक लगा, माल्यार्पण करके व राजस्थानी सतरंगी पगड़ी (साफा) पहनाकर पूर्ण उत्साह के साथ किया। मेहमानों द्वारा पुष्प गुच्छ व उपहार दिये गये जिसे श्री राधेश्याम कुमावत द्वारा सहर्ष स्वीकार करके सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
स्मरण रहे कि 4 दिसम्बर 1994 को मिलन मोटर एण्ड ट्रैक्टर पार्ट्स की स्व. श्री नंदकिशोर कुमावत ने स्थापना की। सीकर जिले में दांतारामगढ़ गांव के रहने वाले श्री नंदकिशोर कुमावत इससे पहले राँची (झारखंड) में स्टेशनरी उद्योग व व्यवसाय से जुड़े हुए थे और राँची में ही काॅपी, रजिस्टर फाईल आदि का निर्माण कार्य किया जाता था। काफी वर्षों तक इस कार्य को सफलता पूर्वक चलाने के पश्चात् भी श्री नंदकिशोर कुमावत के दिल में अपनी जन्मभूमि को ही कर्मभूमि बनाने की चाहत कहीं ना कहीं दबी रहती थी परन्तु पूरा व्यवसाय बंद करके अपने पूरे परिवार के साथ राँची से जयपुर शिफ्रट होना आसान नहीं था। परन्तु श्री नंदकिशोर कुमावत ने अपनी चाहत को नहीं दबाया, वे 1994 में जयपुर आ गये और ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स की एकदम नई लाईन को चुना। 1995 में उन्होंने अपने स्वयं के ब्राण्ड BSM-Leaf Springs को भी मार्केट में उतार दिया। अब उनको अपनी जन्मभूमि के करीब रहने का भी अवसर बना रहा और समय-समय पर अपनी जन्मभूमि दांतारामगढ़ जाकर समाज से जुड़े कार्यो में अपना योगदान देना आरम्भ किया। श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष पद पर रहकर गौसेवा में अपना योगदान दिया साथ ही गांव के विकास हेतु अपनी धर्मपत्नी को सरपंच के चुनाव में भी विजयी बनाया।
सन् 1996 में राँची से ही ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् श्री राधेश्याम कुमावत ने भी जयपुर आकर अपने पिता के मोटर पार्ट्स व्यवसाय को ही चुना और अपनी नई उर्जा व क्षमता के साथ व्यवसायको आगे बढ़ाया। श्री राधेश्याम कुमावत कुशल व्यवसायी होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल, मृदुभाषी आदि गुणों से परिपूर्ण है जिसके परिणाम स्वरूप आज मिलन मोटर एण्ड ट्रैक्टर पार्ट्स राजस्थान के लगभग 600 काउंटर्स के साथ जुड़े हुए है। उनके पास परिवार के सदस्यों व करीबी रिश्तेदारों की पूरी टीम मौजूद है। श्री राधेश्याम कुमावत ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हमने ट्रेलर सस्पेंशन पार्ट्स में भी अपना अलग थान बनाया हुआ है जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा संभावनायें नजर आ रही है।
परिवहन सम्पदा परिवार श्री राधेश्याम कुमावत व मिलन मोटर एण्ड ट्रैक्टर पार्ट्स परिवार को नवनिर्मित शोरूम के भव्य उद्घाटन पर व उनकी इस सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनायें देता है और कुमावत परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Congratulations ????
Heartiest congratulations on the great opening of Showroom. May Almighty God bless you with very very great success. We remain
Congratulations ????????????
Congratulations
Naresh Saini 2 years ago
Congratulation Radheshyam Ji....this this great news