+91-9414076426
Auto Desk | May 14, 2021 | Passenger Cars
मारुति व हीरो के प्लांट बंद रहेंगे 16 मई तक
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने देश में अपने कारखानों में मरम्मत और रखरखाव के लिए उत्पादन बंदी को 16 मई तक बढ़ा दिया है। कम्पनी को रखरखाव के लिए कारखाने जून में बंद करने थे, लेकिन इन्हें तय से पहले एक मई से नौ मई तक बंद करने का पफैसला किया गया। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि रखरखाव के लिए बंदी नौ मई 2021 तक थी, जिसे महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 16 मई तक बढ़ा दिया गया है। कम्पनी ने हालांकि कहा कि हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर स्थित संयंत्रों में कुछ गतिविधिया जारी रहेगी। सुजुकी मोटर गुजरात ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है।
इसी तरह दोपहिया वाहन बनाने वाली कम्पनी हीरो मोटोकाॅर्प ने कहा कि उसने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए देश में अपने सभी संयंत्रों को एक और सप्ताह के लिए 16 मई तक बंद रखने का पफैसला किया है। हीरो मोटोकाॅर्प ने एक बयान में कहा कि इस बंदी में नीमराना स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर ;जीपीसीद्ध और जयपुर स्थित आरएंडडी संयंत्रा-सेंटर आफ इनोवेशन एंड टेक्नोलाॅजी ;सीआईटीद्ध भी शामिल हैं। कम्पनी ने पिछले महीने हरियाणा स्थित धरूहेड़ा और गुरुग्राम, आंध््र प्रदेश में चित्तूर, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराना गुजरात में हलोल सहित अपने सभी छह विनिर्माण इकाइयों में कामकाज अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। इन संयंत्रांे की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है। बयान में कहा गया है, ‘‘कम्पनी लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और कारोबार की निरंतरता बनाए रखने के लिए योजना के साथ तैयार है और हालात सुध्रने के साथ ही जल्द से जल्द परिचालन शुरू कर सकती है।’’