+91-9414076426
Agency | Dec 02, 2021 | Automobile News
अपनी प्रोडक्टस रेंज में अधिक से अधिक सीएनजी व्हीकल्स जोड़ेगी मारुती
ईंध्नन की कीमतों में वृद्धि और डीजल कारों की बिक्री में गिरावट के बीच सीएनजी वाहनों की अधिक मांग की संभावनाओं के मद्देनजर मारुति सुजुकी इण्डिया (एमएसआई) की योजना अपनी सभी उत्पाद श्रृंखला में अधिक से अधिक सीएनजी वाहन शामिल करने की है। कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कम्पनी ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 1.62 लाख सीएनजी कारें बेचीं।
कम्पनी अधिक सीएनजी उत्पादों को लाने के लिए देशभर में सीएनजी वितरण आउटलेट के तेजी से विस्तार पर भी भरोसा कर रही है। बिक्री नेटवर्क के विस्तार पर उत्साहित वाहन निर्माता को उम्मीद है कि उसकी सीएनजी कारों की बिक्री इस वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग दोगुनी हो जाएगी। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘2021-22 में हम लगभग तीन लाख सीएनजी इकाइयां बेचने की उम्मीद कर रहे है। यह तब है जब हमारे कई माॅडलों में अभी सीएनजी विकल्प नहीं है। हमारे द्वारा बेचे जाने वाले 15 ब्रांडों में से, सीएनजी विकल्प सिर्फ सात माॅडलों में उपलब्ध् है। हम बाकी वाहनों में भी सीएनजी विकल्प लाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ कम्पनी वर्तमान में घरेलू बाजार में सीएनजी क्षेत्रा में 85 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।
मारुति सुजुकी को सोनीपत में नया संयंत्र लगाने की मंजूरी दी गई
हरियाणा के मुख्यमंत्राी मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी को सोनीपत के खरखोदा इलाके में 900 एकड़ से अधिक भूमि पर एक नया संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी गई है। खट्टर ने हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान यह जानकारी दी। खट्टर ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा, "सोनीपत के खरखोदा इलाके में करीब 900 एकड़ जमीन पर मारुति का नया संयंत्रा लगाने की मंजूरी दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि इससे मारुति का उत्पादन और बढ़ेगा, जिससे राज्य में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्राी ने कहा कि खरखोदा में करीब 900 एकड़ जमीन पर संयंत्र लगाने के लिए मारुति के साथ चल रही बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है।