+91-9414076426
Agency | Oct 18, 2022 | Automobile News
उत्तर से दक्षिण भारत तक शानदार प्रदर्शन
नामाक्कल (तमिलनाडु) आटो एक्सपो में शानदार डिस्प्ले
नामाक्कल। सितम्बर 2022 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, पफरीदाबाद ने दिनांक 16 सितम्बर 2022 से 18 सितम्बर 2022 तक होने वाले दक्षिण भारत के नामाक्कल (तमिलनाडु) में अपना परचम लहराया। तमिलनाडु के नामाक्कल के ‘श्री ईश्वर महल’ पारामती रोड में आयोजित तीन दिवसीय ‘नामाक्कल आटो एक्स्पो 2022’ में अपने सभी प्रोडक्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया व मकास आटोमोटिव के पैवेलियन पर तीन दिन तक सैंकड़ो नहीं बल्कि हजारों विजटर्स ने शिरकत की। स्मरण रहे कि कि नामाक्कल ऑटो शो आटोमोबाइल में गैरेज सैग्मेंट का सबसे बड़ा शो है और इस वर्ष इसमें लगभग 150 से अधिक कम्पनियों ने अपना प्रदर्शन किया।
इस आटो शो में मकास आटोमोटिव जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार, मार्केटिंग मैनेजर श्री आसिफ व तनवीर के अलावा जोनल हैड रहीम व सैनी जी ने स्थानीय भाषा तमिल में मकास काउंटर का मोर्चा संभाला। तीन दिवसीय नामाक्कल आटो शो में तमिलनाडु के डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार ग्रुप जो कि श्री प्रमोद कुमार से क्लच आटो में काफी समय से जुड़ा हुआ है अब मकास के लिये दक्षिण भारत में अपना काउंटर खोल रखा है ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। तमिलनाडु राज्य क्लच ऑटो के समय से ही प्रमोद जी का गढ़ रहा है जिसके चलने तीन दिवसीय आटो शो के दौरान ही काउंटर बुंकिग बड़ी मात्रा में हुई। श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि लगभग 1500 विजटर्स ने हमें जोइन किया और सभी ने मकास प्रोडक्ट्स की भूरी-भूरी प्रंशसा की। उन्होने बताया कि नामाक्कल छोटा व सुन्दर शहर है जहाँ गाड़ियों का मेला सबसे अधिक है मैं 25 वर्ष पूर्व यहां आया था जब टाटा के श्री वी. के. सिंह के साथ यहाँ मैंने एक रोड शो साथ-साथ किया था, तभी से सभी ग्राहको से मेरे पारिवारिक संबंध् है उम्मीद है दक्षिण भारतीय बाजारों में एक दिन मकास ही सबसे आगे होगा। उन्होने कहा कि हमने इस आटो शो में सभी विजिटर्स के लिये प्रादेशिक भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा भी उपयोग की जिससे दक्षिण भारतीय डीलर्स व मैकेनिक्स के साथ जुड़ने में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ।
राजस्थान के उदयपुर में मैकेनिक व रिटेलर मीट
नामाक्कल ऑटो शो के तुरन्त बाद ही दक्षिण भारत से उत्तर भारत में राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में 22 व 23 सितम्बर 2022 को दो दिवसीय डीलर्स व मैकेनिक्स मीट का शानदार आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें उन्होंने उदयपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों के रिटेलर व मैकेनिक्स को आमंत्रित किया। मैकेनिक मीट में मैकेनिक भाईयों ने सभी प्रोडक्ट्स को ध्यान से देखा और क्वालिटी की भूरी-भूरी प्रंशसा की। कार्यक्रम में मकास आटोमोटिव की ओर से मार्केटिंग मैनेजर मो. आसिपफ, सेल्स हैड राजस्थान श्री शक्ति शेखावत व जोनल मैनेजर श्री अनिल व इलियास ने भाग लिया। इस दो दिवसीय रोड शो को सफल बनाने के लिये मकास आटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर चिराग सेल्स के श्री नितिन व तुषार के साथ चेतन जी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया तथा पूरे वर्ष की अधिकतम बिक्री करने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया। इस कार्यक्रम में मो. आसिफ ने सभी मेहमानों को बताया कि देश की पहली कम्पनी है मकास जिसके हर पैकिंग बाक्स में कंपनी के जनरल मैनेजर का नम्बर कस्टमर केयर में प्रिन्ट किया हुआ है जिससे प्रत्येक मैकेेनिक्स सीधे तौर पर उच्च अधिकारियों से जुड़ा हुआ है जिससे उसकी किसी प्रकार के प्रश्न का उत्तर व समस्या का समाधन तुरन्त होगा क्योंकि मकास के लिये ग्राहक व मैकेनिक्स ही भगवान है।
कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया तथा प्रत्येक मेहमान को एक शानदार उपहार भी भेंट स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर मैकेनिक्स भाईयों को एक गिफ्ट कूपन स्कीम ‘मकास ही मकास’ का टार्गेट भी दिया गया जिसमें सभी मैकेनिक्स भाईयों ने भारी रूचि भी जाहिर की।