+91-9414076426
Agency | Apr 17, 2023 | Automobile News
मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद
पुणे व सांगली में डीलर्स व मैकेनिक मीट का शानदार आयोजन
रायपुर ऑटो एक्सपो में भी पूरी रेंज को किया डिस्प्ले
पुणे, महाराष्ट्र। मार्च, 2023, भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, रीदाबाद ने दिनांक 15 व 16 मार्च 2023 को महाराष्ट्र के पुणे व सांगली के एक निजी होटल में एक-एक दिवसीय मैकेनिक रिटेल मीट का शानदार आयोजन सफलतापूर्वक किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के अधिकतम बड़े रिटेलर व मैकेनिक्स को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार के साथ पुणे के तीनों डिस्ट्रीब्यूटर अभिजीत ऑटो कम्पोनेन्ट्स प्रा. लि., गोयल ऑटो एवं वी. सन्स डिस्ट्रीब्यूटर, पुणे उनकी पूरी टीम ने भरपूर सहयोग दिया व भाग लिया। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा अपने सभी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में सभी रिटेलर्स व मैकेनिक्स द्वारा 160 से 430 डाया क्लच की पिफनिशिंग तथा क्वालिटी को सराहा गया। इस अवसर पर मकास की मार्केटिंग टीम के मार्केटिंग मैनेजर मो. आसिपफ, मार्केटिंग मैनेजर श्री एस. एन. यादव और प्रदीप मौर्या ने अपने-अपने क्षेत्रा का मोर्चा संभाला। मकास की अध्कितम मार्केटिंग टीम इस कार्यो के लिये अनुभवी है क्योंकि ये सभी लोग जनरल मैनेजर श्री प्रमोद के साथ क्लच ऑटो में कार्यरत रह चुके हैं। दोनो ही स्थानों पर डीलर्स मीट में मंच का संचालन अभिजीत ऑटो कम्पोनेन्ट्स प्रा. लि. में श्री जे. के. सिंह व ए. के. सिंह द्वारा कुशलता से किया गया। ये दोनों ही प्रगति व उंचाई पर आने के बाद भी अपनी जड़ो से मजबूती के साथ जुड़े हुए है ये इनको संस्कारों से प्राप्त हुआ है।
समारोह में आश्चर्यपूण ढंग से मुंबई के नम्बर एक डिस्ट्रीब्यूटर चैैरी मार्केटिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिरुद्ध ने अचानक पुणे आकर मंच की शोभा को चार चांद लगा दिये। श्री प्रमोद जी ने इस अवसर पर कहा कि मकास ऑटो मोटिव की महाराष्ट्र में इस ग्रोथ का बहुत बढ़ा योगदान इन्हीं को जाता है। जिसके लिये श्री अनिरुद्ध को धन्यवाद किया। श्री प्रमोद ने कहा कि मकास आज जहां है वो केवल अपने ग्राहकों के दम पर है हमने हमेशा ग्राहकों के साथ ईमानदारी, सम्मान और अपने मधुर संबंधों को ही प्राथमिकता दी है जिससे गत 33 वर्षो से इस प्रतिस्पर्धी बजार में इस कामयाबी को पाना आसान कार्य नहीं है। उन्होंने बोला मेरा ये मानना है कि बाजार में हमने आलोचको से भी बहुत सीखा है Fight in Life के फार्मुले से हमने आगे कदम बढ़ाये और चाहे आपकी आलोचना ही हो परन्तु आप चर्चा में तो है, बस आप अपना कार्य करते जाओ प्रगति आपकी राह देख रही है।
श्री प्रमोद कुमार ने इस अवसर पर परिवहन संपदा पत्रिका को भी धन्यवाद दिया जो क्लच ऑटो से लेकर आज तक हमारा सहयोग कर रही है। स्मरण रहे कि मकास ऑटोमोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबंधित करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट्स की इसी गुणवत्ता के कारण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है।
इसके बाद मकास ऑटो मोटिव ने रायपुर (छत्तीसगढ़) में रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आटो एक्स्पो 2023 में भी भाग लिया और अपने सभी प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले किया। इस अवसर पर मकास की क्षेत्रीय मार्केटिंग टीम उपस्थित थी।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार ने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया व प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व बेहतरीन सेल्स करने के टिप्स उपस्थित रिटेलर व मैकेनिक्स के साथ साझा किये। साथ ही डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स से सावधान रहने की हिदायद दी। अंत में नये वित्त वर्ष में नई योजना व उर्जा के साथ मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के साथ-साथ सभी उपस्थित मैकेनिक्स भाईयों को बधाई दी। इसी के साथ श्री प्रमोद बोले जय महाराष्ट्रा, जय पुणे ।