+91-9414076426
Agency | May 04, 2023 | Expert View
चाहते हैं कार से बेहतरीन एवरेज पाना, जानें किस गियर में चलाएं कार
पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी के दाम भी काफी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में अगर कार को चलाते समय आप भी अच्छा एवरेज पाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से किस गियर में कार को चलाने पर सबसे कम एवरेज मिलता है और किस गियर में कार चलाने में ज्यादा एवरेज मिलता है।
आजकल ज्यादातर लोग इस बात से ज्यादा परेशान होते हैं कि उनकी कार से ज्यादा एवरेज नहीं मिलता। लोग अक्सर मेकैनिक से इस बात की शिकायत करते हैं कि उनकी कार ज्यादा पेट्रोल, डीजल या सीएनजी की खपत करती है।
करें यह काम
अगर आपको भी अपनी कार से यह शिकायत है तो सबसे पहले कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर मेकैनिक से कार की पूरी जांच करवानी चाहिए। जब भी कंपनी के दावे के मुताबिक कार एवरेज ना दे तो मेकैनिक से चेक करवाना सही होता है।
अगर मेकैनिक के मुताबिक कार के सभी पाट्र्स सही तरह से काम कर रहे हैं तो फिर आपको अपनी ड्राइविंग में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। कई लोग कार को सही गियर में नहीं चलाते हैं, जिसके कारण कार के एवरेज में कमी होती है। इसलिए सबसे पहले सही गियर में कार को चलाना सीखना चाहिए।
क्या होता है गियर का काम
सभी कारों में गियर का काम कार को चलाने के लिए काफी जरूरी होता है। गियर के जरिए ही इंजन की ताकत पहियों तक पहुंचती है। कार में मुख्य तौर पर आगे के लिए पांच और पीछे के लिए एक गियर होता है। लेकिन कई कारों में आगे के लिए छह और पीछे के लिए एक गियर भी आता है। ऐसे में अगर सही गियर में कार को नहीं चलाया जाता तो कार के इंजन से पहियों को सही ताकत भी नहीं मिल पाती। जिससे इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करने के बाद भी पहियों तक पूरी पावर नहीं मिलती। इसका सीधा असर कार के एवरेज पर होता है।
किस गियर में होती है खपत
एक्सपट्र्स के मुताबिक कार को जब स्टार्ट करने के बाद चलाया जाता है, तो पहला गियर लगाया जाता है। पहले गियर में ही कार के पहियों को सबसे ज्यादा ताकत मिलती है और इसी गियर में कार सबसे ज्यादा तेल भी पीती है। टायर को पहले गियर में ताकत तो ज्यादा मिलती है लेकिन टायर घूमने का रोटेशन कम होता है।
इस गियर में मिलता है एवरेज
कार को सबसे ज्यादा एवरेज हमेशा टाॅप गियर में मिलता है। अगर किसी कार में पांच के साथ एक गियर है तो उस कार में सबसे ज्यादा एवरेज पांचवें गियर में मिलेगा। जबकि अगर किसी कार में छह के साथ एक गियर है तो उस कार में सबसे ज्यादा एवरेज छठे गियर में ही मिलेगा।