+91-9414076426
Auto Desk | Feb 11, 2021 | Heavy Commercial Vehicles
ओवरलोडिंग पर लगेंगी नकेल आनलाइन से जुड़ने के बाद जिले में ओवर लोड ट्रक के टोल नाके एवं धरमकांटों पर पहुंचते ही अब ओवर लोडिंग का पता चल जाएगा। यही नहीं टोल नाके पर आटोमैटिक वेट मशीन से वजन की रीडिंग पर्ची पर प्रिंट होगी जिसके चलते ट्रक चालक या मालिकों से जुर्माना वसूलना शुरू हो गया है। अब ट्रक टोल नाके से तब ही गुजर पाएंगे जब उनका ओवरलोड माल उतार दिया जाएगा। जिले में ट्रकों की ओवरलोडिंग को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, इसके लिए सभी प्रमुख मार्गों एव धरमकांटों को भी आनलाइन करने से ट्रकों को वजन मापने की मशीनों से होकर गुजरना पड़ेगा इसके अतिरिक्त कुछ प्रमुख धरमकांटों को आनलाइन किये जाने के बाद इसकी सीधी सूचना विभागों को मिलने से कार्रवाई की जाने लगी है।
अब तक तकनीकी दृष्टि से सभी टोल नाकों एवं जिले के प्रमुख धरमकांटों के आनलाईन जुड़े हुए नहीं होने से सरकार को लाखों-करोड़ों रुपये की राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसे रोकने के लिए लम्बे समय से तकनीक को विकसीत करने में समय लग रहा था लेकिन इस क्षेत्र मे किये गये प्रयासों का सबसे अधिक लाभ माइनिंग विभाग और परिवहन विभाग को मिलने लगा है। अब तक वाहनों की क्षमता की जगह केवल वाहन के आकार के हिसाब से ही ओवर लोडिंग का कर निर्धरण किया जाता रहा है। जिले को जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के नए नियम के तहत टोल नाकों की व्यवस्था बदल दी गई है। एनएचएआई से आदेश का इंतजार ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब एनएचएआई नियमों का सख्ती से पालन कराने जा रहा है।
हाईवे पर टोल नाकों पर आटोमैटिक वेट मशीने शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था में मशीन के शुरू होते ही यहां से गुजरने वाले वाहन का वजन सिस्टम पर डिस्प्ले होगा और ऐसे ओवरलोड वाहन को नाके पर ही रोक दिया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत जुर्माना वसूलने के बाद ही वाहन निकल सकेंगे। इस की सूचना सम्बंधित विभाग को मिलने लगेगी। टोल नाके की वेट मशीन की रीडिंग पर आपत्ति होने पर विवाद से बचने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। हाईवे पर टोल नाके के दोनों ओर इलेक्ट्रिक तोल कांटा बनाए जा रहे हैं। जब वाहन चालक वाहन के ओवरलोड होने की रीडिंग पर आपत्ति जताएंगे तब इन तौल कांटों से उसकी पुष्टि कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस नई व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ माइनिंग विभाग एवं परिवहन विभाग को होने लगा है। माइनिंग विभाग को क्षमता से अधिक माल ले जाने पर अतिरिक्त भार की माइनिंग लीज वसूलना शुरू कर दिया है। वही परिवहन विभाग को क्षमता से अधिक माल ढ़ोने की पेनल्टी में लाखों रुपयों की राजस्व मिलने लगेंगी। इस नई व्यवस्था के कारण प्रतिदिन दर्जनों मामले माइनिंग विभाग और परिवहन विभाग में आने लगे है।