+91-9414076426
Agency | Apr 26, 2025 | New Launch
मारूति ग्रैंड विटारा का अपडेट अवतार
मारूति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा का 2025 अपडेट अवतार लाॅन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 11.42 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें नए फीचर्स, नए सेफ्टी पैकेज और ने वेरिएंट्स के अलावा फोरव्हील ड्राइव को एटी गियरबाॅक्स के बात पेश किया है। नई विटारा को कुल 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें से चार वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ है। स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड अब मिडरेंज डेल्टा +वेरिएंट में भी मिल जाती है। एसयूवी में इलेक्ट्राॅनिक पार्किग ब्रेक, पीएम 2.5 डिस्प्ले के साथ आटो प्यूरीफाई, एलईडी केबिन लैंप, नए 17-इंच अलाॅय व्हील और रियर डोर सनशेड दिए गए हैं। इसमें 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेटिलेटेड फ्रन्ट सीट्स, एचयूडी डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार, अर्कामिस सांउड सिस्टम आदि शामिल हैं। साथ ही इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, टीपीएमएस, हिल, डिसेन्ट कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।