+91-9414076426
Agency | Dec 17, 2021 | Automobile News
Krishna Agency Jaipur
The Most Trusted Brand
ग्राउंड फ्लोर आईजीएम टावर ट्रांसपोर्ट नगर ,जयपुर
भव्य शोरूम का शानदार उद्घाटन
जयपुर दिसम्बर 2021 गत दो वर्षो से पूरा देश ही नहीं वरन् पूरा विश्व महामारी से लड़ रहा है जिसके परिणामस्वरूप आटोमोबाइल जगत भी अनिश्चित मंदी और अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है, परन्तु अपने अन्दर आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत, लगन और अच्छे व्यवहार के कारण श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बहरोड़ से संचालित अपने रिटेल आउटलेट के अलावा अब राजधनी जयपुर में भी अपने शोरूम का शानदार तरीके से उद्घाटन किया। दिनांक 8 दिसम्बर 2021 बुद्धवार को जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित आईजीएम टाॅवर के ग्राउण्ड फ्रलोर में अपने वेयरहाउस कृष्णा एजेन्सी का प्रातः 8.30 बजे अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, जयपुर शहर के श्री अरशद अली व परिवहन सम्पदा के प्रधन संपादक श्री अवनीश जैन को आमंत्रित किया। स्मरण रहे कि कृष्णा एजेन्सी में ARZOL Brand का ल्यूब्रिकेन्ट व ग्रीस की राजस्थान के लिये डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली है इसके अलावा इनका स्वयं का ब्राण्ड VEMOIL Brand Lubricant भी ग्राहकों के लिये उपलब्ध् होगा। ARZOL Brand ल्यूब्रिकेन्ट का अरेबियन पैट्रोलियम लि., मुंबई द्वारा उत्पादन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में कम्पनी के नेशनल हैड-आटोमोटिव ल्यूब्रिकेन्ट श्री प्रदीप नाथ को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया गया तदपश्चात वेयरहाउस का विधिवत रूप से अरेबियन पैट्रोलियम लि., मुंबई से आये विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप नाथ ने फीता काटकर प्रवेश किया और गणमान्य अतिथियों के साथ अवलोकन किया। मुख्य अतिथियों श्री अरशद अली व अवनीश जैन द्वारा मुख्य कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य कार्यालय में श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल व उनके अनुज श्री संतलाल अग्रवाल, श्री दिनेश अग्रवाल पुत्र श्री विनीत अग्रवाल व पार्टनर श्री मनीष शर्मा ने मुख्य अतिथियों का माल्र्यापण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शोरूम के उद्घाटन समारोह में जयपुर व बहरोड़ से आंमत्रित कई डीलर्स व डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शिरकत की। इसके अलावा अग्रवाल व शर्मा परिवार के सभी सदस्यों व मित्रगणों ने भी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
परिवहन सम्पदा के संपादक श्री अवनीश जैन द्वारा एक साक्षात्कार में अरेबियन पैट्रोलियम लि., मुंबई के नेशलन हैड-आटोमोटिव ल्यूब्रिकेन्ट श्री प्रदीप नाथ से पूछे गये प्रश्नों में बताया कि कम्पनी द्वारा इण्डस्ट्रीयल ल्यूब्रिकेन्ट में कई वर्षो से देशभर में अपना डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क फैला चुकी है और उसमें हमें काफी सफलता मिली है। अब पिछले 5 वर्षो से ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेन्ट का उत्पादन किया जा रहा है और पूरे देश में डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि कम्पनी वर्तमान में XADO टैक्नोलोजी का उपयोग कर रही है जिससे व्हीकल्स की माईलेज, पिकअप मे तेजी व ईजंन की आवाज में कमी आदि परिवर्तन लगभग 2000 किलोमीटर गाड़ी चलने के बाद देखने को मिलते हैं ऐसा कम्पनी दावा करती है। श्री नाथ ने कहा ।ARZOL को अमेरिकन पैट्रोलियम इस्टीट्यूट (API) द्वारा क्वालिटी प्रमाण पत्रा मिला हुआ है जो केवल विश्व की चुनिंदा ऑइल उत्पादन कम्पनियों को ही मिला हुआ है।
स्मरण रहे कि श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल में कुशल व्यवसायी होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल, मृदुभाषी आदि गुणों से पूर्ण है वे समाज में व विभिन्न संस्थाओं में भी अहम पदों पर अपने सेवायें दे रहे हैं। सन् 1993 से बहरोड़ में कृष्ण आटोमोबाइल्स द्वारा टाटा जैन्यून स्पेयर्स पार्ट्स,Sirocco Clutch system,U-Bolt & Kamani Pin के डिस्ट्रीब्यूटर व अन्य कई प्रमुख कम्पनीयों के स्पेयर्स का रिटेल आउटलैट होने के साथ-साथ बहरोड़ में एक यूनिट श्री कृष्णा एग्रो इण्डस्ट्रीज में स्प्रिंकल (पफव्वारे) व एक यूनिट श्री कृष्ण इण्डस्ट्रीज में सरसों का तेल का उत्पादन किया जाता है। सन् 2006 में बहरोड़ के पास ही सोतानाला इण्डस्ट्रीयल एरिया में 2 और यूनिट का निर्माण किया और उनमें के. के. इण्डस्ट्रीज में कृषि इक्यूप्मैंट व अग्रवाल इरीगेशन में प्लाटिक दाने का उत्पादन आरम्भ किया और अब जयपुर में होलसेल मार्केट में भी अपने कदम बढ़ा दिये है। आज श्री अग्रवाल को निर्माण से लेकर रिटेल में माल बिक्री करने के सभी प्रकार के अनुभव प्राप्त है और उनके पास परिवार के सदस्यों व पार्टनर्स की पूरी टीम मौजूद है।
परिवहन सम्पदा परिवार उनको इस सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनायें देता है और अग्रवाल परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।