+91-9414076426
Agency | Sep 15, 2021 | Automobile News
बदलेगा बहुत कुछ - देश में तेजी से तैयार हो रहे ईवी चार्जिंग स्टेशन
पार्किंग में लगेंगे ईवी चार्जर, शहरों में कम हाइवे पर ज्यादा
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल अभी बड़े पैमाने पर नहीं हो रहा है, लेकिन इनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पेट्रोल पंपों के अहाते में तो चार्जिंग स्टेशन बन ही रहे हैं। पार्किंग एरिया में भी बड़े पैमाने से इलेक्ट्रिक चार्जर लगाए जा रहे हैं। जिस तरह सरकार और कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है, उस हिसाब से कुछ वर्षों में पेट्रोल पंपों पर ईंध्नन के लिए कम और चार्जिंग के लिए ज्यादा वाहन खड़े नजर आएंगे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस (एमओएपफएसएल) के रिसर्च एनालिस्ट स्वणेंदू भूषण के मुताबिक, देश में अभी 1867 चार्जिंग स्टेशन हैं, जबकि फेम-2 के तहत दो चरणों में कुल 2,877 चार्जिंग स्टेशनों की अनुमति मिली हुई है। यह बस शुरुआत है। दर्जनों कंपनियां इस क्षेत्र में उतर आई हैं। घरेलू चार्जिंग नेटवर्क कम्पनी मैजेंटा ने हाल ही में मुंबई में देश का सबसे बड़ा पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया है। इस कम्पनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के आखिर तक 4,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। आरईआईएल और मैजेंटा के अलावा फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव, वोल्टिक, चार्ज़ जोन, ईवीआई टेक्नोलॉजीज और स्टेटिक जैसी कंपनियां इस बिजनेस में पहले से ही कूदी हुई हैं। टाटा पॉवर ने एचपीसीएल के साथ उसके सभी पेट्रोल पंप्स पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का करार किया है।
शहरों में चार्जिंग स्टेशन की जरूरत बेहद सीमित रहेगी
ईवी का अभी तक का अनुभव बताता है कि शहरों में चार्जिंग स्टेशनो की जरूरत कम होगी। लोग घरों में ही गाड़ियां चार्ज कर लेंगे। नॉर्वे में नई कारों में 75% ईवी होती हैं। वहां 90,000 होम चार्जर और सिर्फ 1,100 पफास्ट चार्जर हैं। शहरों में जो चार्जर होंगे वह भी पेट्रोल पंप जैसी जगह पर नहीं, बिल्क पार्किंग में लगाए जाएंगे।
फेम-2 के तहत इनको भी मिली जिम्मेदारी
कंपनियां चार्जर संख्या
आरईआईएल 1,061
अटल इंदौर ट्रांसपोर्ट सर्विस 76
अहमदाबाद जनमार्ग 50
सूरत म्युनिसिपल कॉर्प 50
रायपुर स्मार्ट सिटी 25
जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस 24
(स्रोत: इंडस्ट्री, एमओएफएसएल)
शहरों से ज्यादा हाईवे पर जरूरत पड़ेगी। शहरों में लोग घरों में चार्ज कर लेंगे। हाईवे पर जरूरत वर्तमान पेट्रोल पंप्स की तुलना में अधिक होगी, क्योंकि ईवी चार्जिंग में समय लगता है।
मंयक जैन, फाउंडर सीईओ इंफिल