+91-9414076426
Auto Desk | Apr 30, 2021 | Three Wheelers
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाने की तैयारी में मुरुगप्पा ग्रुप
मुरुगप्पा ग्रुप की कम्पनी ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है। बोर्ड ने थ्री-व्हीलर की मैन्यूफैक्चरिंग व सेल की मंजूरी दे दी है और इसके लिए 200 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट तय किया है। पिछले दिनों कम्पनी के बोर्ड की बैठक में एमएएम अरुणाचलम (53) तत्काल प्रभाव से कम्पनी के चेयरमैन चुन लिए गए। इस मौके पर कम्पनी ने 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त तीसरे क्वार्टर का लेखा-जोखा पेश किया। इसके मुताबिक कम्पनी को टैक्स के बाद 107 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन प्राॅफिट हुआ है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 78 करोड़ रुपए का प्राॅफिट था। सभी डिवीजन में मिलाकर प्राॅफिट बिफोर टैक्स 93 करोड़ रुपये से 53 फीसदी बढ़कर 145 करोड़ रुपए रहा। क्वार्टर के दौरान टोटल रेवेन्यू फ्रोम ऑपरेशन्स 976 करोड़ रुपए से 34 पफीसदी बढ़कर 1309 करोड़ रुपए हो गई। अरुणाचलम ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन रेस्ट्रिक्शन हटने और इकोनाॅमी में ओवरआल रिवाइवल के बाद वह अच्छे परिणाम देने में समर्थ होंगे। सभी सेगमेंट में कम्पनी का परफाॅर्मेंस अच्छा है और यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इकोनाॅमी ने भी रिवाइवल के संकेत देना शुरु कर दिया है। कम्पनी का इंजीनियरिंग बिजनेस रेवेन्यू 502 करोड़ से बढ़कर 733 करोड़ रुपए, द साइकल्स एंड एसेसरीज डिविजन का रेवेन्यू 146 करोड़ रुपए से बढ़कर 234 करेड़ रुपए रहा, जबकि मेटल फाॅम्र्ड प्रोडक्ट्स बिजनेस का रेवेन्यू 370 करोड़ से बढ़कर 393 करोड़ रुपए हो गया। बोर्ड ने 2020-21 में प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।