+91-9414076426
Avnish Jain | Apr 13, 2021 | Editorial
परिवहन सम्पदा के 40 वर्ष
विकल्प बनी आवश्यकता: अब हर खबर वैब पर
आपकी परिवहन सम्पदा आज अपनी आयु के 40 वर्ष पूर्ण करके 41वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। गत 40 वर्षो में हमने देश की अर्थव्यवस्था के साथ संपूर्ण आटोमोबाइल जगत में जो परिवर्तन देखा शायद कोरोना महामारी ने उसे अधिक ताकतवर बना दिया, अतः यह मानकर चलना चाहिए कि अगले 10 वर्षो में हम इतने परिवर्तनों से रूबरू होंगे जितने गत 40 वर्षो में देखे हैं।
40 वर्ष पूर्व परिवहन सम्पदा का प्रकाशन जिस उद्देष्य से प्रारम्भ किया गया था, उसको हम आज साक्षात साकार होता हुआ देख रहे है। परिवहन सम्पदा को शुरूआती दौर में एक विकल्प के रूप में देखा जाता था जिसका मतलब है कि अन्य समाचार पत्रों की तरह यह भी एक मीडिया है और खबरें पहुंचाने का काम करता है और यह स्थानीय समाचार पत्र ही है लेकिन परिवहन सम्पदा का असल मकसद क्या रहा , यह समय के साथ-साथ सामने आता चला गया। राजनीतिक खबरें फिल्मी गपशप, खेल समाचार आदि समाचारों को पहुंचाने का कार्य आज देशभर में सैकड़ो तरह के मीडिया कर रहे हैं पर समाचारों के साथ-साथ व्यवसाय के निर्णयों में सहायक बनना व अपनी भागीदारी से निर्णयों को सही दिशा ने का सौभाग्य कुछ ही पत्रिकाओं को मिल पाया है। आटोमोबाइल क्षेत्र में हिन्दी भाषा की परिवहन सम्पदा राश्ट्रीय स्तर में प्रसारित होने वाली पहली पत्रिका है जो कि पाठकों के व्यवसाय/कारोबारी निर्णयों में सहायक है या फिर नई संभावनाओं के दोहन में मददगार साबित हो रही है। आज परिवहन सम्पदा देश के लगभग सभी राज्यों के 70 प्रतिशत से अधिक शहरों व आटोमोबाइल व्यवसायियों को नित नई-नई जानकारियां, स्पेयर पार्ट्स रेट्स, सूचनाऐं आदि उपलब्ध करा रहा है। निर्माताओं को थोक विक्रेताओं से व थोक विक्रेताओं को खुदरा व्यवसायियों से जोड़ने का कार्य भी कर रहा है। परिवहन सम्पदा का कवरेज आटोमोबाइल्स के सभी विषयों पर है जिससे एक कारोबारी उनमें से किसी न किसी से जुड़ा ही रहता है। हाल ही में परिवहन सम्पदा द्वारा किए गए पाठक सर्वे में यह बात साफ है कि यह पत्रिका अब विकल्प नहीं रही वरन् आटोमोबाइल जगत की जरूरत बनकर उभरी है।
हमें इस बात की खुशी है कि परिवहन सम्पदा पत्रिका अपने पाठकों की आशाओं के अनुरूप कार्य प्रदर्शन कर रही है और आने वाले वर्ष में परिवहन सम्पदा लगातार नई-नई सामग्रियां उपलब्ध करवाने की अपनी थीम को मजबूत करने के प्रयास करती रहेगी। इसी के साथ देश के आटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी, निर्माता, ट्रांसपोर्टर्स वर्ग में अपनी मजबूत पकड़ को ओर अधिक विस्तार देने का कार्य भी निरंतर चलता रहेगा। इन्हीं प्रयासों को अगर आपका सहयोग अब तक के अनुरूप मिलता रहेगा तो हम विश्वास दिलाते है कि आटोमोबाइल जगत के भविश्य की संभावित तस्वीर दिखाने व कारोबारों को आटोमोबाइल सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसी श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए आज के इस तेज युग में हमने परिवहन संपदा से सभी पाठकों के लिये अब वैबसाइट के माध्यम इस व्यवसाय से जुड़ी विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है और अल्प समय में ही हम अपनी वैबसाइट के द्वारा अपने सभी पाठकों से सीधे जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगें। स्मरण रहे कि मुद्रित पत्रिका में एक सीमा तक ही हम जानकारियां या खबरों का प्रकाशन कर पाते हैं लेकिन इस तेजी के युग में यह सूचनायें व समाचार तुरन्त व अधिक से अधिक केवल इन्टरनैट के माध्यम से ही दी जा सकती है तथा किसी भी समय पर और कहीं भी दी जा सकती है क्योंकि यह सभी सूचनायें वैवसाइट या भेजे गये लिंक द्वारा पाठक अपने स्मार्टफोन से भी प्राप्त कर सकते है।
परिवहन सम्पदा ने परिवर्तन पर आश्रित संभावित जानकारी पाठकों तक पहुंचाने का जो कार्य गत वर्षो में किया है उसका महत्व आगामी वर्षो में चूंकि बढ़ेगा, अतः उस दायित्व को निभाने की प्रतिबद्धता के साथ हम अब तक मिले पाठकों व विज्ञापनदाताओं द्वारा परिवहन सम्पदा को मिले निरंतर सहयोग के लिए हृदय से आभार.......