+91-9414076426
Agency | Nov 18, 2021 | Health and Fitness
इतने राज छुपे हुए हैं डायबिटीज में!
दुनिया में प्रति सात सैकंड एक व्यक्ति डायबिटीज के कारण अपनी जान गंवा देता है। रफ्रतार का सिलसिला कम होने के बजाय बढ़ रहा है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिस पर यदि शुरुआती दौर में कन्ट्रोल कर लिया जाये तो लाइफटाइम में यह कम परेशान करती है। हमारे देश के एक एज्यूकेशनिस्ट एसवी चित्तीबाबू ने हाल में जीवन की सेंचुरी पूरी की है। वह भी तब जबकि जीवन के 60 दशक वे डायबिटीज के साथ जीये हैं। उनके कन्सल्टेंट फिजिशियन के अनुसार उन्हें हार्ट या ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं रही है और इसका कारण है कि उन्होंने एक्टिव लाइफस्टाइल को अपनाए रखा। मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे हैं और एक्टिव लाइफ जीते हुए करीब दस वर्ष पूर्व मांसाहारी भोजन को त्याग दिया, प्रतिदिन वाॅक करना जारी रखा। डायबेटोलाॅजिस्ट डाॅ. वी. मोहन के अनुसार अवेयरनैस, अर्ली डायग्नाॅस, रेगूलर चैकअप, लाइफ में डिसीप्लिन के साथ इस बीमारी को जीत सकते हैं। यदि डायग्नाॅस के शुरूआती वर्षों में कन्ट्रोल रखा जाये तो डायबिटीज के साथ जीना आसान हो जाता है।
उनके अनुसार जिन लोगों में डायबिटीज युवावस्था में ही डायग्नाॅस हो रही है, उनमें 40-50 की आयु पर पहुंचते पहुंचते किडनी फेलियारॅ, हार्ट डिजीज, डायबिटिक पेरीफेरल वेस्कुलर डिजीज, डायबिटिक रेटीनोपैथी के कारण ब्लाइंडनैस की समस्या देखने में आ सकती है। यदि परिवार में किसी को डायबिटीज का अर्ली डायग्नाॅस होता है तो पूरे परिवार को चैकअप करवा लेना चाहिए। यदि प्री-डायबिटीज स्टेज पर ही पता चल जाये तो नियंत्राण आसान हो जाता है।