+91-9414076426
Auto Desk | Apr 09, 2021 | New Launch
बीएमडब्ल्यू ने किया अपनी फुल इलेक्ट्रिाॅनिक सेडान आई4 का अनावरण...
लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज जर्मन कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने आई4 के नाम से अपनी पहली पफुल इलेक्ट्राॅनिक कार का अनावरण कर दिया है, जिसे इसी साल मार्केट में लाया जाएगा। बीएमडब्ल्यू की योजना साल 2025 तक 25 इलेक्ट्रिफाइड कारों को पेश करने की है और अपनी पफोरडोर वाली नई माॅडल की पहली तस्वीर पेश की। ईपीए टेस्ट प्रक्रियाओं के आधर पर अपने खुद के प्रारंभिक परीक्षणों के मुताबिक बीएमडब्ल्यू आई 4 माॅडल को अलग-अलग संस्करणों में पेश किया जाएगा, जिसमें 482 किमी तक के रेंज को कवर किया जाएगा। 390 किलोवाॅट/530 हाॅर्सपावर तक के पावर आउटपुट के साथ बीएमडब्ल्यू आई4 लगभग 4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्रतार पकड़ सकती है। कस्टमर, ब्रांड और सेल्स के लिए जिम्मेदार बीएमडब्ल्यू एजी के बोर्ड आफ मैनेजमेंट के सदस्य पीटर नोटा ने कहा, ‘‘अपने स्पोर्टी लुक्स, क्लास ड्राइविंग डायनामिक्स में सर्वश्रेष्ठ और जीरो लोकल उत्सर्जन के साथ बीएमडब्ल्यू आई4 एक वास्तविक बीएमडब्ल्यू है। यह अब एक तरह से बीएमडब्ल्यू ब्रांड का दिल बन चुका है, जो फुली इलेक्ट्रिक तरीके से धड़क रहा है।’’ कम्पनी ने अपने एक बयान में कहा, इसमें स्पोर्टिनसे, कम्फर्ट, शानदार परपफाॅर्मेस सभी का ध्यान रखा गया, जो अपने सेगमेंट में इसे यूनिक बनाता है।