+91-9414076426
Agency | Nov 24, 2021 | Automobile News
मोबाइल ऑटो कंपनियों द्वारा नये माॅडल लांच करने का सिलसिला जारी
ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में कमी की स्थिति के बावजूद इंडिया में कार कम्पनियों द्वारा नये माॅडल लांच किए जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।टोयोटा किर्र्लाेस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि उसने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 17.18 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है। यह सीमित संस्करण माॅडल मल्टी टेरेन माॅनिटर, हेड अप डिस्प्ले, टायर पे्रशर माॅनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आयनाइजर जैसी कई विशेषताओं के साथ पेश किया गया है।
टीकेएम के एसोसिएट महप्रबंध्क (एजीएम), बिक्री एवं रणनीतिक विपणन, वी डब्ल्यू सिगामणि ने एक बयान में कहा, इनोवा बाजार में पेश किए जाने के बाद से निर्विवाद रूप से एमपीवी वर्ग में अग्रणी रही है, जिससे यह हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक बन गयी है। यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने उत्पादों को लगातार बदलते रुझानों, आवाजाही की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत करें। इसी तरह जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने भारत में अपनी आगामी नयी क्यू5 एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी। नयी क्यू5 एसयूवी को भारत में अगले महीने पेश किया जाएगा। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि क्यू5 के नए संस्करण को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट या उसके किसी भी डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन दो लाख रुपये के भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘हम आज भारत में ऑडी क्यू5 की बुकिंग शुरू कर रहे हैं। यह 2021 में हमारी 9वीं उत्पाद पेशकश होगी।
वहीं वोल्वो कार इंडिया ने दो माॅडल एस90 और एक्ससी60 पेश किए। नयी एस90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान और एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। दोनों माॅडलों की शोरूम कीमत 61.9 लाख रुपये है। वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध् निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, हमने इस साल तीन तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे हम पर ग्राहकों के विश्वास का पता चलता है। इससे हमें नयी कारों के साथ 2022 की शुरुआत से पहले एक सही नींव रखने में मदद मिली है। उन्होंने नये माॅडल का अनावरण करते हुए कहा, पेट्रोल में स्थानांतरित होने के बाद, हम इलेक्ट्रिक की ओर स्थानांतरित होने की योजना बना रहे हैं। पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक कार 2022 में पेश की जाएगी, जो कि 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कम्पनी बनने की हमारी योजना के अनुरूप है।