+91-9414076426
Avnish Jain | Feb 23, 2024 | Automechanika 2024
ऑटोमैकेनिका Hall No.5 Stall-D-64 से विषेश कवरेज....
जोश व उत्साह के साथ, भीड़ व जमावड़ा
दिल्ली, फरवरी 2024 भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद द्वारा ऑटोमैकेनिका USA लॉसवेगास में 2 नवम्बर 2023 में आयोजित ऑटो शो में प्रदर्शन करने के बाद भारत में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ACMA Automechanika में अपना भव्य स्टॉल में एक बार फिर अपने सभी डीलर्स व चैनल पार्टनर्स को आंमत्रित किया। मकास ऑटोमोटिव के स्टॉल पर ना सिर्फ चैनल पार्टनर्स और विजिटर्स की भीड़ व जमावड़ा देखा गया बल्कि मकास परिवार व टीम में भी भरपूर जोश व उत्साह देखने को प्राप्त हुआ। जिसका सबसे बड़ा कारण मकास ऑटोमोटिव की स्टॉल व अपनी टीम का नेतृत्व स्वयं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुज मेहता ने तीन दिवसीय इस ऑटो शो में खुद खड़े होकर किया। इस अवसर पर श्री अनुज मेहता के साथ उनका परिवार व जनरल मैनेजर मार्केटिंग श्री प्रमोद कुमार व मो. आसिफ, मो. सलीम के साथ उनकी पूरी सेल्स टीम ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया व उनके प्रश्नों के उत्तर दिये।
कम्पनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग श्री प्रमोद कुमार ने हमारे प्रतिनिधि को एक साक्षात्कार में बताया कि इस शो में भारत के कौने-कौने से डीलर्स आये हैं और हमारे यू.एस. व्हीकल्स की रेंज के क्लच तथा भारतीय गाड़ियों में लगने वाले क्लच, ब्रेक्स, फ्रलाईव्हील्स व मीबा बटन आदि सभी प्रोडक्ट्स का भव्य प्रदर्शन किया है। आने वाले सभी मेहमान काफी जागरूक देखे गये तथा बड़ी-बड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने भी हमारे प्रोडक्ट्स में अपनी डायरेक्ट रूचि दिखाई। उन्होंने बताया कि हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा ही परिणाम देखने को मिले हैं। श्री प्रमोद के अनुसार रिलेशनशिप ही आज के दौर में मार्केटिंग है और ‘ग्राहक ही भगवान है’ वाली सोच के साथ ही हम अपना कार्य करते है। माकस की सेल्स टीम अब पूरी जोश के साथ फरवरी और मार्च में वित्त वर्ष की होने वाली Closing जुट गई है और गतवर्ष से और अधिक ग्रोथ की ओर जाने की संभावनायें हमें देखने को मिल रही है। मीबा बटन जो कि ओईम है मकास द्वारा रेकार्ड सेल टार्गेट किया है जबकि लोकल क्लच बटन सस्ते होने के बाद भी मकास द्वारा उनकी सेल के आंकड़ो को पीछे छोड़ दिया है इसी के साथ अंत में श्री प्रमोद कुमार ने कहा ‘जय मकास और आप भी आ जाओ जुड़ो ना हमसे’ उन्नति की कोई सीमा नहीं होती जब तक 100 प्रतिशत बाजार में क्लच व ब्रेक्स मकास का नहीं हो जाता हम मेहनत करते रहेंगे। मकास के सभी कर्मचारियों ने इस पर पूर्ण सहमति दी और पूरी ताकत से प्रोडक्शन करने का आश्वासन भी दिया। स्मरण रहे कि मकास देश की पहली ऐसी कम्पनी है जिसके पैकिंग बाक्स के कस्टमर केयर नम्बर पर डायरेक्ट जी. एम. का फोन नम्बर दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार के सुझाव व शिकायत का तुरन्त समाधन हो सके।