+91-9414076426
Agency | Jan 31, 2023 | Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो 2023 में विभिन्न इलेक्ट्रिक उत्पादों का अनावरण
ग्रीव्स काॅटन ने नए टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पेश किए
इंजीनियरिंग कम्पनी ग्रीव्स काॅटन ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर्स के वेरिएंट पेश किए। कम्पनी ने इस ऑटो एक्सपो में एम्पीयर ब्रांड श्रृंखला-एम्पीयर प्राइमस, एम्पीयर एनएक्सजी और एक बहु-उपयोगिता स्कूटर एम्पीयर एनएक्सयू के नाम से तीन टू-व्हीलर को पेश किया। इनका उपयोग डिलीवरी के लिए भी किया जा सकता है। कम्पनी ने काॅमर्शियल थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल ग्रीव्स ईएलपी, कार्गों ईवी ग्रीव्स ईएलसी और ग्रीव्स एयरो विजन का अनावरण किया। ग्रीव्स इलेकिट्रक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अध्किारी ;सीईओद्ध और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा कि एम्पीयर प्राइमस चालू तिमाही के दौरान उपलब्ध् होगा, जबकि बाकी व्हीकल अगले वित्त वर्ष के दौरान बाजार में आएंगे।
जेबीएम ऑटो ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच ‘गैलेक्सी’ पेश किया
जेबीएम ऑटो ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपना पहला खुद से डिजाइन और विनिर्मित इलेक्ट्रिक लक्जरी कोच ‘गैलेक्सी’ पेश किया। हालांकि कम्पनी ने कोच की कीमत का खुलासा नहीं किया। 2.2 अरब डाॅलर के जेबीएम समूह की अनुषंगी कम्पनी ने प्रदर्शनी में ई-बसों की अपनी नई श्रृंखला भी प्रदर्शित की है। जेबीएम ऑटो के वाइस चेयरमैन निशांत आर्य ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र अगले कुछ वर्षों में ‘तेजी’ से बढ़ेगा। आर्य ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक बसों का नया संस्करण बाजार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा।’’
मारुति सुजुकी ने लांच की जिम्नी व फ्रोंक्स
कार कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने और पैसेंजर व्हीकर (पीवी) बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी फिर से प्राप्त करने के इरादे के साथ दो नए उत्पाद-जिम्नी और फ्रोंक्स को पेश किया।
कम्पनी को उम्मीद है कि सेमीकंडक्टर की किल्लत धीरे-धीरे दूर होने के साथ ही चालू तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसके माॅडल विशेषकर एसयूवी की आपूर्ति में सुधर आएगा। एमएसआई के प्रबंध् निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने यहां ऑटो एक्सपों-2023 में उत्पादों का अनावरण करते हुए कहा कि कम्पनी का मध्यम अवधि का लक्ष्य 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करना और एसयूवी सेगमेंट में पहले स्थान पर आना है। ताकेउची ने कहा, मुझे विश्वास है कि कम्पनी अगले वित्त वर्ष 2023-24 में एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि 2023-24 तक बाजार में करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है और इसमें एसयूवी की अहम भूमिका होगी। कम्पनी एसयूवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करके घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करना चाहती है।