+91-9414076426
Agency | Jan 30, 2023 | Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो का पहला दिन इलेक्ट्रिक कारों के नाम
ऑटो एक्सपो-2023:.- तीन साल बाद आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में विदेशी कंपनियों के माॅडल्स ने खींचा ध्यान
तीन साल बाद आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में विदेशी कार कंपनियां आकर्षण का केन्द्र रही। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट भारत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की ओर शिफ्रट हो रहा है। विदेशी कंपनियां इसमें बड़ी हिस्सेदारी के लिए होड़ करती नजर आई। ऑटो एक्सपों में इसकी स्पष्ट झलक देखी गई। ऑटो एक्सपों के पहले ही दिन ब्रिटिश कम्पनी एमजी, कोरिया की हुंडई व किआ और चीन की बीवाईडी जैसी कंपनियों ने हाई-टेक ईवी पेश की। इनमें से ज्यादातर प्रोडक्शन माॅडल थे। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियां, मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी ईवी के कुछ काॅन्सेप्ट माॅडलों से पर्दा उठाया।
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी - 550 किमी रेंज
मारुति सुजुकी ने काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स पेश की। कम्पनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 550 किमी तक चल सकती है। ये कार 2025 तक बाजार में आ सकती है। इस मिड-साइज काॅन्सेप्ट ईवी में 60 किलोवाॅट का बैटरी पैक है। मारुति सुजुकी ने पहले दिन 16 गाड़ियां दिखाई। वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी, ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इनमें शामिल हैं।
टाटा ने दिखाया सिएरा ईवी का प्रोडक्शन माॅडल
टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी और सिएरा ईवी के काॅन्सेप्ट माॅडल पेश किए। साथ ही अविन्या और कर्व भी पहली बार लोगों से रूबरू हो रही है। ये सभी इलेक्ट्रिक कारें आगामी 2-3 साल में सड़कों पर दिखेंगी। कर्व ईवी अगले साल भारतीय बाजार में उपलब्ध् होगी।
18 मिनट में 80% चार्ज होने वाली कार - 631 किमी रेेंज
बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक-5 पेश की। इसकी रेंज 631 किलोमीटर बताई गई। कम्पनी का दावा है कि ये सिर्फ 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी। इस प्रीमियम कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए होगी।
फ्लेटिंग टच स्क्रीन वाली इलेक्ट्रिक कार -350 किमी रेंज
एमजी ने इलेक्ट्रिक कार ‘दी 4ईवी- पेश की। इसकी ड्राइव रेंज 350 किमी बताई गई। इस हैचबैक में 64 किलोवाॅट का बैटरी पैक है केबिन में डिजाइन डैशबोर्ड है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी फ़्लोटिंग टचस्क्रीन है। इसकी शुरुआती कीमत 14.73 लाख रुपए होगी।
कंपनियों का ईवी पर फोकस इसलिए
बीते तीन साल में ईवी की बिक्री 2,218» बढ़ी है। वर्ष 2022-23 दिसंबर तक 4,42,901 ई-कारें बिकीं। 2019-20 में यह आंकड़ा 19,100 था। देश की प्रमुख कार निर्माता महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के ईडी राजेश जेजुरिकर के मुताबिक अगले पांच साल के दौरान देश में ईवी अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी क्योंकि तब उनके पास इनके ज्यादा विकल्प होंगे। इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस इंडिया (आईईएसए) के मुताबिक, भारत का ईवी मार्केट साल 2026 तक 36 फीसदी सीएजी ग्रोथ देखेगा।
इलेक्ट्रिक कारों में रेंज एंग्जाइटी का समाधान
ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई लगभग सभी ईवी में निर्माताओं ने अधिक पावरफुल बैटरी और ज्यादा से ज्यादा माइलेज कवर करने पर ध्यान दिया है। कंपनियों की कोशिश है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की रेंज एंग्जाइटी यानी ज्यादा दूरी कवर करने की चिंता का समाधन किया जाए। अभी भारत में उपलब्ध् कारों में सिंगल चार्ज में अधिकतम 450-500 किमी चलने वाली कारें उपलब्ध् हैं, लेकिन भविष्य में कारों की रेंज 600 किमी से भी ज्यादा होने के दावें किए जा रहे हैं।