+91-9414076426
Agency | Mar 17, 2023 | Automobile News
आफ्टर मार्केट: आवश्यकता
भारत में बढ़ते हुए भारी काॅमर्शियल, हल्के काॅमर्शियल वाहनों, जीप व पैसेंजर कारों के निर्माताओं ने कई प्रकार के माॅडल व मेक बाजार में उतार दिये हैं जिसके कारण सभी वाहनों के लिये स्पेयर्स पार्ट्स की पूर्ति करना भी एक चुनौती का कार्य होता जा रहा है। जब आपके वाहन के रखरखाव की बात आती है तो आपके पास अपने वाहन के लिये स्पेयर्स पार्ट्स खरीदने के लिए दो मुख्य विकल्प होते है। पहला वाहन के ओरिजनल मैन्यूफैक्चरर के द्वारा निर्मित या लगाये गये (OEM) स्पेयर पार्ट्स और दूसरा किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा निर्मित आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स । इस ब्लाॅग द्वारा हम यह समझाने की कोशिश करेंगें कि कौनसे स्पेयर्स पार्ट्स आपके वाहनों या वाहन मालिकों के लिये बेहतर विकल्प होते है।
प्रमोद कुमार
प्रमोद ऑटो पार्टस् प्रा. लि.
बड़ा बाजार, कश्मीरी गेट
दिल्ली-110 006
फोन: 9810197978
लागत
सबसे पहले आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स आम तौर पर वास्तविक पार्ट्स की तुलना में कम खर्चीले होते हैं, जो उन्हें वाहन मालिकों के लिए अधिक किफायती विकल्प बनाते हैं। किफायती स्पेयर पार्ट्स की कम लागत आपका बैंक बैलेंस कम करे बिना या कम खर्च पर आपके वाहनों को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति देती है।
उपलब्ध्ता
कई बार ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाते, कई आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स ओरिजनल पार्ट्स की तुलना में अधिक आसानी से उपलब्ध है, विशेष रूप से पुराने वाहनों के या जो वाहन कम चलत में रहते है। क्योंकि आफ्टर मार्केट में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्ध्ता को विभिन्न प्रकार के निर्माता निश्चित करते है। इस प्रकार आपको अपने पुराने माॅडल के वाहन को भी रिपेयर करवाने की सुविधा रहती है।
वांरटी
कई प्रकार के आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स वांरटी के साथ भी आते है, जो आपको मन की संतुष्टि, शांति और दोषों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। कुछ आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स (OEM) स्पेयर पार्ट्स की तुलना में लंबी वांरटी के साथ आते हैं।
अतं में आफ्टर मार्केट स्पेयर पार्ट्स वाहन मालिकों के लिये उनकी सामथ्र्य, उपलब्ध्ता, गुणवत्ता और वांरटी के कारण बेहतर विकल्प है।