+91-9414076426
Agency | Aug 12, 2023 | Automobile News
मकास ऑटो मोटिव, फरीदाबाद
इन्दौर ऑटो -शो में मकास का शानदार प्रदर्शन - डीलर्स व मैकेनिक्स का जमावड़ा
वैस्ट बंगाल में मकास का रोड-शो
इन्दौर, मध्य प्रदेश। जुलाई 2023 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटो मोटिव, फरीदाबाद ने आटोेमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) द्वारा आयोजित 8 और 9 जुलाई को इंदौर में अपने पवेलियन से शानदार प्रदर्शन किया। यह दो दिवसीय शो इंदौर के ‘होटल एस्सेन्टिया लग्ज़री ’ में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पूरे भारत से आफ्रटरमार्केट क्षेत्र में काम कर रहे आटोमोटिव स्पेयर्स निर्माताओं को एक साथ लाना है। इस अवसर पर मकास आटोमोटिव के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि (ACMA)। द्वारा आयोजित इस ऑटो -शो में सभी प्रकार के अरेन्जमैंट्स बहुत बढ़िया थे और बहुत से मैकेनिक्स व रिटेलर्स ने विजिट भी किया स्वयं आटोेमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के चेयरपर्सन श्री आर. एस. पाण्डे ने हमारे पैवेलियन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही हमने लगभग 50 लड़को व लड़कियों जो ड्राइविंग व मैकेनिकल का कोर्स कर रहे हैं उनको हमारी टैक्लीकल टीम द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी गई।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार द्वारा हर घन्टे पूरे मेहमानों व विजिटर्स का आभार व्यक्त करते हुए सभी को एड्रैस भी किया। मकास पैवेलियन से सभी मैकेनिक्स भाईयों को ‘टी-शर्ट’ व स्नैक्स का वितरण भी समय-समय पर किया गया। मकास आटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर ऐटना मोटर्स (इण्डिया) प्रा. लि., इन्दौर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिल व श्री राजेश दिसावल (बन्टी) ने भी भरपूर सहयोग दिया। मकास टीम से श्री एस. एन. यादव, श्री अनिल, पी. के. विश्वकर्मा व श्री रामबाबू ने भी मकास के सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विजिटर्स को विस्तार से बताया।
जुलाई माह में मकास ऑटो मोटिव, फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार व उनकी पूरी सेल्स टीम ने वैस्ट बंगाल में रोड-शो का सपफल आयोजन किया जिसके चलते वैस्ट बंगाल के साथ दुर्गापुर, आसनसोल, रानीगंज, बी. टी. रोड, कोलकाता आदि क्षेत्रों का दौरा किया। श्री प्रमोद कुमार द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर मानसून की परवाह नहीं करते हुए व्यवसाय को प्रमोट किया। श्री प्रमोद ने कहा कि यदि आपकी नीयत सभी है और आप कम के प्रति अच्छा ईरादा रखते है तो आपकी सपफलता को कोई नहीं रोक सकता।
कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में सभी रिटेलर्स व मैकेनिक्स द्वारा 160 से 430 डाया क्लच की पिफनिशिंग तथा क्वालिटी को सराहा गया। 34 वर्षो का क्लच इण्डस्ट्रीज के अनुभवी श्री प्रमोद ने कहा कि दक्षिण भारत में बहुत से ओईएम व अच्छे ऑटो कम्पोनेन्ट्स निर्माता मौजूद है फिर भी हमने मकास के प्रोडक्ट्स की उपलब्ध्ता पूरे वैस्ट बंगाल में बना रखी है।
श्री प्रमोद ने कहा कि मकास आजजहां है वो केवल अपने ग्राहकों के दम पर है हमने हमेशा ग्राहकों के साथ ईमानदारी, सम्मान और अपने मधुर संबंधें को ही प्राथमिकता दी है जिससे गत 34 वर्षो से इस प्रतिस्पर्धित बाजार में इस कामयाबी को पाना आसान कार्य नहीं है।
स्मरण रहे कि मकास ऑटो मोटिव ने 1997 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबन्ध्ति करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट्स की इसी गुणवत्ता के कारण देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में मकास द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार ने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया व प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व बेहतरीन सेल्स करने के टिप्स उपस्थित रिटेलर व मैकेनिक्स के साथ साझा किये, साथ ही डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स से सावधान रहने की हिदायद दी।